नयी दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कड़े रुख’ की कथित तौर पर तारीफ करने के अपने एक बयान को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।


I also added that national security has always been a concern and Indira ji has been a strong leader.


शीला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने देखा कि मीडिया का एक हिस्सा एक साक्षात्कार में की गई मेरी टिप्पणी को तोड़मरोड़ रहा है। मैंने कहा था: हो सकता है कि कुछ लोगों को ऐसा लगता हो कि मोदी जी आतंकवाद पर कड़ा रुख रखते हैं लेकिन मेरा मानना है कि यह कुछ और नहीं बल्कि चुनावी हथकंडा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यह भी कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा हमेशा एक चिंता का विषय है और इंदिरा जी कड़े रुख वाली नेता रहीं।’’ 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours