वाराणसी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को वाराणसी में मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले 3 चरणों के मतदान को देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि परिणाम भाजपा के पक्ष में आने वाले हैं। हम पूर्ण बहुमत सरकार बनाने जा रहे हैं। मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए देशभर में प्रचंड लहर चल रही है। आज मैंने 253 सीटों पर अपनी यात्रा पूरी कर ली है, और अब मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 'फिर एक बार मोदी सरकार' नारे को अपना नारा बना लिया है।
उन्होंने कहा, '2014 में मोदी जी काशी से जीते और इन 5 सालों में उन्होंने यहां ढेर सारे काम किए। फिर एक बार वो यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। 26 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे लगभग पीएम मोदी यहां से नामांकन भरेंगे। इससे पहले 25 को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा।' 
शाह ने बताया, '26 अप्रैल को पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान सुखबीर सिंह बादल, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे और एनडीए के अन्य नेता मौजूद रहेंगे।'
बीजेपी अध्यक्ष ने उन रिपोर्ट्स पर भी जवाब दिया, जिनमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं। उन्होंने कहा, 'देश में लोकतंत्र है, कोई भी चुनाव लड़ सकता है। कांग्रेस असमंजस में है, हम नहीं। हमारा उम्मीदवार घोषित हो चुका है, नरेंद्र मोदी यहां से चुनाव लड़ेंगे।' 
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर काशी से ही सांसद बनने जा रहे हैं। उन्हें 2014 से भी ज्यादा प्यार मिलने जा रहा है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours