नई दिल्ली I लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर वोटरों की भीड़ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने आम लोगों से वोट करने की अपील की. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है कि सेना को सशक्त करने वाली सरकार चुनने के लिए अधिक से अधिक मतदान करें.

अमित शाह ने अलग-अलग भाषाओं में ट्वीट कर वोटरों से अपील की. उन्होंने लिखा कि देश की सुरक्षा में समर्पित सैनिकों को सशक्त करने वाली सरकार चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.

साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के वोटरों के लिए अलग से अपील की. शाह ने लिखा कि आपका एक वोट उत्तर प्रदेश व देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को पूर्णतः ख़त्म कर विकासवाद और राष्ट्रवाद के युग को बनाए रखने में अहम होगा.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours