अमेठी: केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी आज अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। नामांकन पत्र सौंपने के अवसर पर वीवीआईपी लोगों की उपस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। नामांकन दायर करने से एक दिन पहले बुधवार को व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, 'देश को खंडित करने और समाज को विखंडित करने का सपना देखने वालों को अपना समर्थन ना दें। इससे देश कमजोर हो जाएगा।'

नामांकन दायर करने से पहले बुधवार को स्मृति ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में कल 11 अप्रैल को अमेठी की जन आकांक्षाओं व अपेक्षाओं की पूर्ति हेतु मैं अपना नामांकन दाखिल करूँगी। आप सभी से निवेदन है की सपरिवार पधार कर मुझे अपना स्नेह व आशीर्वाद प्रदान करें।'

उन्होंने कहा, 'मुझे अमेठी ने एक प्रत्याशी नहीं बल्कि दीदी के रूप में सम्मान दिया है । मैं अमेठी की सेवा अपना परम धर्म समझती हूँ । कांग्रेस से आप सबको सावधान रहने की जरूरत है। भ्रष्टाचार में डूबे व्यक्ति को साथ लेकर चलने वाले और जमानत पर रहने वाले लोग भी सेना की कार्रवाई का हिसाब मांगते हैं । अमेठी को सिंगापुर बनाने की बात यहां के लापता सांसद करते थे । सिंगापुर तो नहीं बनाया लेकिन अपमान खूब किया।’

इससे पहले बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी से नामांकन दायर किया। उन्होंने लगभग 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा तथा उनके दोनों बच्चे भी थे। आपको बता दें कि अमेठी में पांचवे चरण में छह मई को मतदान होना है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी अमेठी से तीन बार चुनाव जीत चुके हैं और चौथी बार इस सीट से लड़ने जा रहे हैं उनका मुकाबला बीजेपी की स्मृति ईरानी हैं। राहुल गांधी 2004, 2009 और 2014 में यहां से चुनाव जीते थे। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours