नई दिल्ली: आम चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक स्टेज पूरी तरह सज कर तैयार है। 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों के सफर को तय करते हुए नतीजे 23 मई को आएंगे। आज 20 राज्यों में 91 सीटों के लिए मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस चरण में अलग अलग दलों के नेताओं की किस्मत दांव पर है। मोदी मंत्रिमंडल के जिन उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी उनमें यूपी के गाजियाबाद से वी के सिंह, बागपत से सत्यपाल सिंह, गौतमबुद्ध नगर से डॉ महेश शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के नागपुर से नितिन गडकरी चुनावी मैदान में हैं। इन चेहरों के अलावा आरएलडी के मुखिया अजीत सिंह और उनके बेटे जयंत चौधरी चुनावी मैदान में हैं तो हैदराबाद से एआईएमआइएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी किस्मत आजमां रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में मतदाताओं में उत्साह
यह तस्वीर जम्मू की जहां मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। जम्मू के गांधीनगर के बूथ संख्या 15 और 16 पर वोटर्स की लंबी कतार अलगाववादियों को संदेश दे रही है कि किस तरह से लोकतांत्रिक व्यवस्था में उनकी आस्था बरकरार है।
यूपी में आठ सीटों पर डाले जा रहे हैं मत
ये तस्वीर यूपी के सहारनपुर की है जहां जे बी जैन डिग्री कॉलेज के बाहर मतदाता अपने टर्न का इंतजार कर रहे हैं। यहां पर पहले चरण में आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में मोदी सरकार के तीन मंत्री भी शामिल हैं जिनकी चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद होगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours