कर्नाटक। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव अनिल अंबानी और आम लोगों के बीच, चोरों तथा ईमानदारों के बीच तथा झूठे वायदों तथा सच्चाई के बीच का मुकाबला है। उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह चुनाव अनिल अंबानी और आम नागरिकों के बीच, पांच साल के अन्याय और न्याय के बीच, चोरों और ईमानदार लोगों के बीच तथा झूठे वादों और सच्चाई के बीच है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2019 का चुनाव विचारधाराओं के बीच की भी लड़ाई है जहां एक ओर नफरत, गुस्सा और विभाजनकारी राजनीति है वहीं दूसरी ओर प्यार, स्नेह और भाईचारा है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हर किसी के सभी के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  झूठ  और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं के खातों में 3.6 लाख रुपये जमा करने के बीच का है, जिसका कांग्रेस ने वादा किया है।

प्रधानमंत्री के लिए चौकीदार शब्द के इस्तेमाल पर उपहास करते हुए राहुल गांधी ने यह जानने की कोशिश की कि चौकीदार किसकी चौकीदारी करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपने कभी किसी किसान, मजदूर और बेरोजगार के घर के बाहर चौकीदार देखा है? चौकीदार अनिल अंबानी के घर के बाहर पाया जाता है...इस चौकीदार ने 15 से 20 धनी लोगों की रक्षा की।’’ राहुल गांधी ने कहा,  प्रधानमंत्री ने सभी के खाते में 15 लाख रुपये डालने का वादा किया था, लेकिन हत्या के आरोपी अमित शाह ने इसे एक जुमला बताया।’’

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours