ओडिशा: भारी बारिश और 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली प्रचंड हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान 'फोनी' ने शुक्रवार सुबह ओडिशा तट पर दस्तक दी। इससे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। तूफान पश्चिम बंगाल पहुंच गया है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने एतियातन कई कदम उठाए हैं और तटीय क्षेत्रों में रेल अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के मद्देनजर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले 48 घंटे के लिए पूर्वनियोजित अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है। फोनी के शनिवार को बांग्लादेश में दस्तक देने की संभावना है।

नौसेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने दी आपातकालीन सहायता
आईएनएस चिल्का से नौसेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने आस-पास के गांवों में चक्रवाती तूफान फोनी के कारण टूटे पेड़ों को काटने और साफ करने में आपातकालीन सहायता प्रदान की। नौसेना की क्विक रिएक्शन मेडिकल टीम ने चिल्का के आसपास के विभिन्न गांवों में मोबाइल चिकित्सा शिविर आयोजित किए। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours