लंदन: विराट कोहली ने टॉस जीतकर हरे विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में हार के बाद विराट ने कहा कि हमारे लिए सबकुछ योजनाओं के अनुरूप नहीं हुआ। हमने पहले बल्लेबाजी का फैसला यह देखकर किया था कि वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड में कुछ जगहों पर बारिश की संभावनाओं के बीच घासदार पिचों पर हमें ऐसी परिस्थितियों का हमें सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हमारे सामने अच्छी चुनौती पेश आई। इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी अलग था। हमने भी अपनी पारी में 25 ओवर के बाद देखा कि निचले क्रम के बल्लेबाजों पिच पर टिकने में सफल रहे। 50 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद हम 180 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने में रखने में सफल रहे। हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जज्बा दिखाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जब हम गेंदबाजी करने मैदान पर उतरे तब पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं था।  

शनिवार को टॉप ऑर्डर के सस्ते में पवेलियन लौटने पर चिंता जाहिर करते हुए टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में किसी मैच मे टीम का टॉप ऑर्डर असफल रह सकता है ऐसे में निचले क्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी। ऐसी स्थिति में हार्दिक ने अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ रन बनाने में सफल रहे। धोनी ने उस दबाव को सहन किया और जड़ेजा भी अच्छी पारी खेली। इस लिहाज से देखें तो इस मैच से हमें बहुत कुछ ऐसा मिला जो हम चाहते थे। निचले क्रम के बल्लेबाजों को रन बनाना हार के बावजूद मैच का सबसे सकारात्मक पहलू रहा। 

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours