नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के रविवार शाम आए ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करने जा रहे हैं। इन एग्जिट पोल्स में भाजपा नीत एनडीए को बहुमत  के लिए जरूरी 272 सीटों से कहीं अधिक 300 से अधिक सीटें मिलने का दावा किया गया है। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद जहां भाजपा इसे मोदी लहर बता रही हैं वहीं विपक्ष ने इन्हें खारिज कर दिया है।

इन सबके बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या असली खेल ईवीएम है? क्या पैसे देकर एग्जिट पोल कराया गया? यू पी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, बंगाल हर जगह बीजेपी ही जीत रही है ये कौन यक़ीन करेगा? सभी दल चुनाव आयोग से मिलकर वीवीपैट-ईवीएम के मिलान में गड़बड़ी पर चुनाव रद्द करने की माँग करें।'

क्या असली खेल EVM है? क्या पैसे देकर EXIT POLL कराया गया? यू पी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, बंगाल हर जगह BJP ही जीत रही है ये कौन यक़ीन करेगा? सभी दल EC से मिलकर VVPAT-EVM के मिलान में गड़बड़ी पर Election रद्द करने की माँग करें।

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एग्जिट पोल्स के नतीजों को नकारते हुए ने ट्वीट किया, 'मैं एक्जिट पोल के कयासों पर भरोसा नहीं करती। यह रणनीति अटकलबाजी के जरिए हजारों ईवीएम को बदलने या उनमें हेरफेर करने के लिए प्रयुक्त होती है। मैं सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट, मजबूत और साहसी रहने की अपील करती हूं।'

 नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रत्येक एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता। टीवी बंद करने और सोशल मीडिया से लॉगआउट होने का समय आ गया है और यह देखने का इंतजार कर रहा हूं कि 23 (मई) को भी दुनिया वैसी ही चल रही है।'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours