नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी करने जा रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया एग्जिट पोल ने ऐसा ही अनुमान जताया है. अब तक के सबसे बड़े सर्वे में 742,187 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सर्वे के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को 542 लोकसभा सीटों में से 339 और 365 सीटों के बीच मिलने जा रही हैं. इन सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हुआ.

इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया पोल के मुताबिक UPA को इस चुनाव में 77 से 108 सीट मिलने का अनुमान है. क्षेत्रीय और अन्य दलों को 69 से 95 सीट मिल सकती हैं.

बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में NDA को 336 सीट मिली थीं, जिनमें से अकेले बीजेपी ने ही 282 सीट जीती थीं. इस पोल के लिए प्रतिभागियों से रू-ब-रू इंटरव्यू लिए गए. वहीं 2019 में राज्य के अनुसार अनुमान काफी चौंकाने वाले हैं. गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में करीब-करीब सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का अनुमान है.

राज्यवार अनुमान

उत्तर प्रदेश

केंद्र में सरकार बनाने के लिए अहम माने जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 62 से 68 सीट मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के इस तरह के अनुमान का अर्थ है कि उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन हाशिए पर सिमट सकता है. जहां तक बीजेपी की बात है तो उसे 2014 की तुलना में यूपी में नाम मात्र का ही नुकसान होने जा रहा है.

2014 में बीजेपी ने यूपी से अपने ही बूते 71 सीट पर जीत हासिल की थी. उत्तर प्रदेश में कुल सीटों की बात की जाए तो पोल के मुताबिक 15 सीटें ऐसी हैं जहां कांटे का मुकाबला है. यहां जीत-हार का अंतर 3 फीसदी से कम रह सकता है.

बिहार

40 लोकसभा सीटों वाले बिहार में NDA 38 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. यानि यहां आरजेडी-कांग्रेस के साथ कुछ और पार्टियों के गठबंधन का फीका आगाज होने की संभावना है.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में जहां कांग्रेस ने बीते साल के आखिर में ही विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी से सत्ता छीनी है, वहां बीजेपी को राज्य से कुल 29 लोकसभा सीटों में 26 से 28 पर विजय मिल सकती है. पोल के मुताबिक राहुल गांधी की पार्टी को इस राज्य में सिर्फ एक से तीन सीट पर ही संतोष करना पड़ सकता है. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश से 27 और कांग्रेस ने 2 सीट पर जीत हासिल की थी.

राजस्थान

राजस्थान भी ऐसा राज्य है जहां 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों सत्ता गंवानी पड़ी थी. लेकिन एग्जिट पोल दिखा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लोगों से भरपूर समर्थन मिलने का अनुमान है. पोल के मुताबिक राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 23 पर जीत हासिल कर सकती है.

छत्तीसगढ़

कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 7 से 8 सीट पर जीत हासिल कर सकती है. 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours