वाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल अभी तक आप चैट करने के लिए करते थे लेकिन अब आप WhatsApp के जरिए निवेश भी कर सकते हैं. मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Motilal Oswal Asset Management Company) ने अब WhatsApp के जरिए भी निवेश की सुविधा दी है. यह पहला मौका है जब मोतीलाल ओसवाल ने WhatsApp के माध्यम से भी निवेश शुरू की है. इसके जरिए आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश कर सकते हैं. बता दें कि म्यूचुअल फंड में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से ज्यादा रिटर्न मिलता है.
WhatsApp के जरिए बिजनेस को एक नया आयाम मिला है. अब WhatsApp पर ही कस्टमर्स जरूरी निवेश कर सकते हैं. यानी आप सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) चाहते हैं या फिर एकमु्श्त रकम निवेश करना चाहते हैं. अपनी पसंद वॉट्सऐप के जरिए बता सकते हैं. मोतीलाल ओसवाल ने के मुताबिक, स्मार्टफोन के जरिए कस्टमर्स 2 मिनट से भी कम वक्त में निवेश कर सकते हैं. यह कंपनी का स्टैंडअलोन फीचर है.
>> सबसे पहले मोतीलाल ओसवाल AMC के नंबर 9372205812 को अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें.
>> नंबर सेव करने के बाद Hi लिखकर मैसेज करें.
>> यहां से आपको म्यूचुअल फंड में निवेश करने के तरीके के बारे में निर्देशित किया जाएगा.
>> इसके बाद आप PAN की डिटेल शेयर करेंगे. इसके साथ ही मोड ऑफ इनवेस्टमेंट, फंड, अमाउंट से जुड़े इंस्ट्रक्शन आने लगते हैं.
सारी जानकारी जुटाने के बाद कस्टमर्स के पास एक पेमेंट लिंक आती है. पेमेंट करने के साथ ही आपका निवेश पूरा हो जाता है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours