वाशिंगटन : लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी नारे 'मोदी है तो मुमकिन है' कि गूंज अमेरिकी प्रशासन में भी दिखाई दे रही है। ट्रंप प्रशासन इस नारे से काफी प्रभावित हुआ है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने बुधवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ अपने आपसी रिश्ते को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि इस द्विपक्षीय रिश्ते को नया आयाम देने के लिए मोदी और ट्रंप प्रशासन के पास एक 'सुनहरा अवसर है।' 
यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के सम्मेलन में भारत पर अपनी नीति के बारे में अपनी राय रखते हुए पोंपिओ ने भाजपा के चुनावी नारे 'मोदी है तो मुमकिन है' का जिक्र किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, 'दोनों देशों के बीच और क्या अच्छा हो सकता है, हम इसकी संभावनाएं तलाशेंगे।' उन्होंने कहा, 'हम भारत के साथ अपने संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे और इस रिश्ते को नया आयाम देने के लिए ट्रंप और मोदी प्रशासन के पास एक सुनहरा अवसर है। जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव प्रचार में कहा है कि मोदी है तो मुमकिन है।'



   
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours