संवाददाता------ भगवान सिंह

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच बांसवाड़ा के पास 2 दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरजीबी के द्वारा कार्य किया जा रहा है लेकिन दिन प्रतिदिन यहां पर भूस्खलन हो रहा है और घंटों तक जाम लग रहा है जिस से तीर्थयात्रियों को घंटों तक रुकना पड़ रहा है ना तो यहां पर ठहरने की व्यवस्था है नहीं खाने पीने की कोई व्यवस्था है ऐसे में प्रशासन की लाख दावे खोखले साबित हो रहे हैं कुछ दिन पहले यहां पर भूस्खलन आने से कहीं मजदूरों की मौत हुई थी वहां पर आरजीबी के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है और ना ही रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर धीमी गति से कार्य चल रहा है वह भी घटिया कार्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर चल रहा है जगह-जगह गड्ढे उबड़ खाबड़ बना हुआ है राष्ट्रीय राजमार्ग ऐसे में आरजीबी के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है जो की घटिया काम कर रही है जो पुराने पुस्ते लगे हुए हैं उनको उखाड़कर लगा रही है ऐसे में आरजीबी पर सवाल उठना लाजमी है जबकि 2019 में इस राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य पूर्ण होना था लेकिन अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है जगह-जगह उबड़ खाबड़ व भूस्खलन के लिए बना हुआ है इन्होंने केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है।



Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours