नई दिल्ली: अक्सर होता है कि हम अपने एंड्रॉयड फोन को कहीं रख कर भूल जाते हैं या फिर रास्ते में चलते हुए कोई फोन को छीन कर ले जाता है। लेकिन अब इसके लिए आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर कभी  भी आपका फोन खो जाता है तो आप उसे ट्रैक कर सकते हैं। उसके साथ ही अपने फोन के डाटा को भी मिटा सकते हैं ताकि कोई भी उसका दुरुपयोग ना कर सके। इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन में एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा। इस एप्लिकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

यह एप आपके चोरी हुए एंड्रॉयड फोन को ट्रैक करने के साथ-साथ आपके फोन को लॉक करने और फोन का सारा डाटा मिटाने में मदद करता है। जब आप इस ऐप को लॉग इन करेंगे तो यह आपके डिवाइस को लोकेट करेगा। और नक्शे पर आपका अंतिम ज्ञात स्थान दिखा देगा। इस ऐप की मदद से आप अपने खोए हुए फोन के साथ बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे कि मोबाइल रिंग देना, डिवाइस को लॉक करना, आप फोन पर से अपना सारा डाटा भी मिटा सकते हैं।  


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours