नई दिल्ली। लाल किले से संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी रवाना हुए। अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के सामने भविष्य का रोडमैप रखा। निकलने के दौरान प्रधानमंत्री ने स्वाधीनता दिवस समारोह का हिस्सा बने बच्चों से मुलाकात की।
9.01 AM:   स्पेस हो या टेक्नोलॉजी हो हमने नए मुकाम हासिल किए हैं। हमारा चंद्रयान तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम खेल के मैदान में तिरंगा फहरा रहे हैं और देश के खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हमें देश को आगे बढ़ाना है और बदलाव लाना है। यह बदलाव सरकार और जनता ने मिलकर करना है। आपकी तरह ये प्रधानमंत्री भी देश का एक बालक है सबने मिलकर करना है- पीएम मोदी
8.58 AM:  अपने किसान भाईयों से कुछ मांगना चाहता हूं। ये धरती हमारी मां हैं। भारत माता की जय बोलते ही हमारे मन में ऊर्जा पैदा होती है, क्या हमने कभी धरती माता के स्वास्थ्य की चिंता की है। हमने कैमिकल का प्रयोग का प्रयोग कर इस धरती माता को तबाह किया है। मेरी धरती माता को सूखी करने, बीमार करने का मुझे हक नहीं है। आजादी के 75 साल पूरे होने वाले हैं, आइए वादा करते हैं कि हम कैमिकल का प्रयोग नहीं करेंगे या कम करेंगे। ये धरती मााता को बचाने का काम आपका है। मुझे विश्वास है कि किसान ये मांग पूरी करेंगे और मुझे निराश नहीं करेंगे-  पीएम मोदी
8.55 AM:  हमारे देश में टूरिज्म के कई अवसर हैं उसके लिए हर किसी को आगे आना होगा। आप लोग तय करें कि आप देश के पर्यटन स्थलों में जाए। अगर आप जाएंगे तो दुनिय के लोग भी आएंगे। हम दुनिया में जाएं तो अपने देश को जानकर जाएं- पीएम मोदी
8.51 AM: आज हमें गर्व है कि हमारा रूपे कार्ड सिंगापुर में चल रहा है। आने वाले समय में यह अन्य देशों में भी चलेगा। हमें डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना होगा। फिलहाल दुकानों पर आज नकद कल उधार बोर्ड लगा रहता है, अब डिजिटल पेमेंट को हां और नकद को ना कहने का बोर्ड लगाना चाहिए। व्यापारियों को इसके लिए आगे आना चाहिए- पीएम मोदी
8.51 AM:  2 अक्टूबर को देश से प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति दिलाएं। इसके लिए कारोबारी आगे आएं। दिवाली पर प्लास्टिक की की जगह कपड़े के झोले यूज करें। ग्राहकों को कपड़े के थैले लिए के लिए प्रेरित करें दुकानदार- पीएम मोदी
8.46 AM: हमारी पूरी सैन्य शक्ति को एक साथ आगे बढ़ना है। जल, थल और नभ एक साथ आगे बढ़े क्योंकि एक के आगे बढ़ने से नहीं चलता है। आज मैं एक महत्वपूर्ण घोषणा करता हूं। चीफ ऑफ डिफेंस (सीडीएस) की घोषणा करता हूं। इससे तीनों सेवाओं को एक महत्वपूर्ण पद मिलेगा। सैन्य शक्तियों में सामंजस्य की जरूरत है। तीनों सेनाओं का एक प्रमुख होगा।
8.42 AM:  सरकार की नीति साफ है। हमारे सुरक्षा कर्मियों और सुरक्षा एजेंसियों ने बेहतरीन काम किया है। संकट की घड़ी में घड़े होकर हमारे बेहतर भविष्य के लिए उन्होंने शानदार काम किया। सैन्य रिफॉर्म की जरूरत है, सरकारों और कमेटियों ने कई प्रयास किए हैं लेकिन इन बातों को लगातार कहा गया है। हमारी तीनों सेवाओं के बीच कॉर्डिनेशन है। हम आधुनिकता के लिए भी तैयार है- पीएम मोदी
8.40 AM:  हमारे पड़ोसियों को आतंकवाद ने तबाह कर दिया है। श्रीलंका हो या बांग्लादेश या फिर अफगानिस्तान हर कोई आतंकवाद से जूझ रहा है। हमारा पड़ोसी हमारा एक अच्छा मित्र अफगानिस्तान आज से चार दिन बाद 100वीं आजादी का दिवस मना रहा है मैं उसे बधाई देता हूं। आतंक और भय का वातारवरण बनाने वालों को नेस्तनाबूद करना है- पीएम मोदी
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours