नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बौखलाया पाकिस्तान भारत विरोधी गतिविधियां करने में लगा हुआ है। बुधवार को सेना ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो पाकिस्तानी नागरिक पकड़े गए हैं जो भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। प्रेस ब्रीफिंग में दो वीडियो चलाए गए, जिनमें पकड़े गए पाकिस्तानियों को घुसपैठ की बात कबूलते हुए देखा गया। सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा, 'ये दो वीडियो साफ दिखाते हैं कि किस तरह पाकिस्तानी सेना घाटी में शांति बाधित करने के लिए आतंकियों को कश्मीर में भेजा जा रहा है।'
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी जारी कर दी कि वो अपनी हरकतों से बाज आ जाए, अन्यथा उसे करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'चौतरफा तमाशे के बावजूद, पाकिस्तान सेना-आईएसआई यहां शांति भंग करने का प्रयास करेगी। पाकिस्तान कुछ भी करने की कोशिश करे, उन्हें जवाब मिल जाएगा। भारतीय सेना उन्हें ऐसा सबक सिखाएगी, जो पीढ़िया याद रखेंगी, यहां तक कि 1971 से भी ज्यादा।' 
ढिल्लन ने कहा, 'पाकिस्तान सेना, पाकिस्तान या आईएसआई, वे अपनी क्षमताओं के अनुसार कुछ भी करने की कोशिश करेंगे, बावजूद इसके की उनकी अर्थव्यवस्था खराब है, विश्व समुदाय में खराब स्थिति है, देश में राजनीतिक उथल-पुथल है। पाकिस्तान की सेना और आईएसआई कुछ भी करने की कोशिश करेगी, तो उन्हें उचित तरीके से जवाब दिया जाएगा और इस तरीके से जवाब दिया जाएगा कि उनकी आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। इसे माननीय रक्षा मंत्री, थल सेनाध्यक्ष द्वारा कहा गया है और इसे सेना के कमांडरों द्वारा औपचारिक रूप से अवगत कराया गया है। मैं, भारतीय सेना की ओर से आपको पुष्टि कर सकता हूं कि पाकिस्तान सेना को एक ऐसा सबक सिखाया जाएगा, जो 1971 से भी बुरा होगा।'
इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लन ने कहा कि भारतीय सेना बहुत ही पारदर्शी और पेशेवर तरीके से काम करती है; वो मानवाधिकारों का सम्मान करती हैं और उन गतिविधियों में कभी लिप्त नहीं होंगी जो लोकाचार या सद्भावना आचरण के विरुद्ध हैं। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours