भोपाल : बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को दावा करते हुए कहा कि सेशन कोर्ट के एक जज के साथ मारपीट कि गई। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में उनके अपने आवास पर ही उनके साथ मारपीट की गई। 
उन्होंने आगे कहा कि उमरिया सेशन कोर्ट जज सुरेंद्र शर्मा को उनके ही घर के अंदर कैद करके उनके साथ मारपीट की गई।

विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मध्य प्रदेश के उमरिया के सेशन कोर्ट के जज सुरेंद्र शर्मा को उनके घर पर कैद करके किसने मारपीट की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के तीन स्तंभों में से एक न्यायपालिका के रक्षक जज भी इस राज्य में सुरक्षित नहीं हैं। 
हालांकि विजयवर्गीय ने यहां ये नहीं लिखा कि ये घटना कब हुई है। उन्होंने राज्य की तत्कालीन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की कमलनाथ सरकार के शासन में अराजकता बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने ट्वीट के जरिए ही कमलनाथ से सवालिया लहजे में पूछा कि कमलनाथ जी, आपके शासन में राज्य में फैल रही अराजकता के पीछे कौन जिम्मेदार है? 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours