नई दिल्लीः गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे भारत में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने इस पर्व को लेकर देशवासियों को बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कामना की है किसभी लोगों को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो. वहीं प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं.

बप्पा के दर्शन के लिए मुंबई के सिद्दीविनायक मंदिर में सुबह से ही भक्तो का तांता लगा हुआ है. सिद्धिविनायक मंदिर को 100 तरह के फूलों से सजाया गया है. लोगों में जश्न का माहौल है. लोग अपने-अपने घरों में भी गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
बधाई संदेश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ''गणपति बप्पा मौर्या! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि भगवान गणेश के आशीर्वाद से सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो.''
उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने बधाई संदेश में कहा, ''विनायक चतुर्थी के पावन अवसर पर देशवासियों के जीवन में शुभता, समृद्धि,स्वास्थ्य और संतोष की कामना करता हूं. लोकमान्य तिलक ने इस पर्व को राष्ट्रीयता और सामाजिक एकता के सांस्कृतिक पर्व के रूप में स्थापित किया था. मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा, ''सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया! Wishing everyone a blessed Ganesh Chaturthi.''
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours