नई दिल्ली: दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है. दुनिया के 170 से ज्यादा देशों से संक्रमण के अबतक साढ़े 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 31 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक लाख 42 हजार लोग ठीक हुए है. सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है, जहां मृतकों की संख्या दस हजार के पार और संक्रमित मामलों की संख्या 92 हजार 472 है. स्पेन में अब तक 5 हजार 992 मौते हुई हैं और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 73 हजार 235 हो गई है. जानें बाकी देशों का क्या हाल है.

अमेरिका में चीन से ज्यादा लोग संक्रमित
अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1 लाख 23 हजार 750 मामले सामने आए हैं जिनमें 2227 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन इस महामारी का केंद्र है जहां मरने वालों की संख्या 3300 और संक्रमित मामलों की संख्या 81,439 रही. हालांकि चीन से अब रोजाना 40-50 मामले सामने आ रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में चीन से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.

इटली में मरने वालों की संख्य 10,000 के पार
इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शनिवार को 889 और लोगों की मौत हो जाने से देश में इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,000 के पार पहुंच गई. कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में इटली सबसे ऊपर है. देश में इस घातक बीमारी से कुल 10,023 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में संक्रमण के कुल मामले 92,472 हो गए हैं.

स्पेन में पिछले 24 घंटे में 832 लोगों की मौत
स्पेन में कोरोना वायरस महामारी से पिछले 24 घंटों में 832 लोगों की मौत होने के बाद इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को 5,982 हो गई. देश में यह महामारी अपने चरम पर पहुंचती प्रतीत होती है. इस बीच, सरकार ने बताया कि वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 73 हजार से अधिक हो गई है. स्पेन में रोजाना आठ हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं लेकिन नए संक्रमण के मामलों में कमी आने के संकेत दिख रहे हैं.

फ्रांस में 319 और लोगों की मौत
फ्रांस में शनिवार को कोरोना वायरस से 319 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद देश में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2,314 पर पहुंच गया. फ्रांस में अब तक संक्रमण के 37,575 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. 17,620 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 4,273 लोगों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है.

ईरान में संक्रमित मामलों की संख्या हुई 35408
ईरान में कोविड-19 संक्रमण के चलते हाल में 144 नई मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 35408 हो गई है. इस बीच, मध्य पूर्व में महामारी से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित हुए देश तुर्की में भी कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है. ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि संक्रमण के चलते ईरान में शुक्रवार तक 2517 मौतें हुईं.

पाकिस्तान में 1,400 से अधिक हुए मामले
पाकिस्तान में कोविड-19 के 12000 से अधिक संदिग्ध मामले हैं जबकि सत्यापित संक्रमणों की संख्या 1,400 के पार पहुंच गयी. पंजाब प्रांत देश में कोविड-19 के मामलों के केंद्र के रूप में उभरा है. पंजाब के 490, सिंध के 457, खैबर पख्तूनख्वा के 180, बलूचिस्तान के 133, गिलगित-बाल्टीस्तान के 107, इस्लामाबाद के 39 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के दो मामले शामिल हैं. अब तक देश में 11 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है.

ब्रिटेन में अबतक 1000 से अधिक लोगों की मौत
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 260 मौतें सामने आयीं जिसके बाद देश में मरने वालों की संख्या 1000 से अधिक हो गई. शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. ब्रिटेन में 17,089 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours