नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के गोरिपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 आतंकवादी और 1 उनका सहयोगी मारा गया है। पुलिस ने ये जानकारी दी और कहा कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर में अवंतीपुरा के गोरीपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। तलाश अभियान के दौरान उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू की जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
इस हफ्ते ही साउथ कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन में 4 आतंकियों को मार डाला था।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours