नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच पॉपुलर हो रहे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को देखते हुए अब WhatsApp ने भी अपने ग्रुप कॉलिंग फीचर में बदलाव करने का ऐलान किया है. व्हाट्सऐप के ग्रुप कॉलिंग में अब तक सिर्फ चार लोग शामिल हो सकते थे वहीं अब इस संख्या को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.
लॉकडाउन में वीडियो कॉन्फ्रेंस ऐप जैसे Zoom app, Google Duo का इस्तेमाल ज्यादा किया जा रहा है. लोग ऑफिस के कामों में, स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लासेस में इनका इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में अब व्हाट्सऐप भी अपने ग्रुप कॉलिंग में मेंबर्स बढ़ाने जा रहा है. फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स को मॉनीटर कर रहे WABetaInfo की तरफ से इसकी पुष्टी की गई है.
WABetaInfo की तरफ से कहा गया है कि एंड्रॉएड और आईओएस के लिए अगले कुछ हफ्तों में ये फीचर उपलब्ध किया जा सकता है. हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि ये लिमिट कितने लोगों की होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये लिमिट 10 या 12 लोगों की हो सकती है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours