नई दिल्‍ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने लगातार बढ़ रहे हैं। इसे रोकने की तमाम कोशिशें बेमानी साबित हो रही हैं। संक्रमण का आंकड़ा जहां 70 हजार को पार कर गया है, वहीं 2200 से ज्‍यादा लोगों की इस घातक संक्रमण की वजह से जान जा चुकी है। इस बीच विभिन्‍न राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ सोमवार को हुई पीएम मोदी की वर्चुअल मीटिंग के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन की अवधि 17 मई के बाद भी बढ़ सकती है। हालांकि इस बार रियायतें पहले के मुकाबले कुछ अधिक रहेंगी। 
यहां पढ़ें कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़े अपडेट्स:-
            कुल केस           डिस्चार्ज/ठीक हुए                मौत
             70756                   22454                 2293
संक्रमण के आंकड़े 70 हजार के पार
देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 70 हजार के पार हो गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के मामले अब 70,756 हो गए हैं, जबकि इस घातक संक्रमण से अब तक 2,293 लोगों की जान जा चुकी है। संक्रमण के कुल मामलों में 46,008 एक्टिव केस हैं, जबकि 22,454 लोगों को ठीक हो जाने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई है। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के 3604 नए मामले सामने आए, जबकि 87 अन्‍य लोगों की जान गई।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours