नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की. अब आर्थिक पैकेज को लेकर कांग्रेस में फूट पड़ गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवरा समेत कई नेताओं ने इसकी तारीफ की है तो कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने इसका विरोध किया है.
इन कांग्रेस नेताओं ने उठाए सवाल
रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा?
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘अपने घर जा रहे प्रवासी कामगारों की दिल दहला देने वाली मानवीय त्रासदी को करुणा से देखने और मजदूरों की सुरक्षित वापसी की जरूरत है. लाखों प्रवासी श्रमिकों के प्रति आपमें संवेदनशीलता की कमी और उनकी तकलीफों को दूर करने में आपकी नाकामी से भारत बहुत ज्यादा निराश हुआ है.’’
मनीष तिवारी ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी ने सिर्फ हेडलाइन बनाने की कोशिश की है. सिर्फ नबंर दिया है, ब्योरा नहीं दिया है. तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘’पीएम मोदी के भाषण को एक लाइन में समेटा जाए तो ये- हेडलाइन हंटिंग है. एक संख्या है बीस लाख करोड़, कोई ब्योरा नहीं है.’’
गौरव वल्लभ ने क्या कहा?
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, ‘‘पीएम ने हेडलाइन दी है, लेकिन कोई हेल्पलाइन नहीं दी. उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर सुरक्षित भेजने और रास्तों में मजदूरों की मौत की घटनाओं पर कुछ भी नहीं कहा. इससे बहुत निराशा हुई है.’’
इन कांग्रेस नेताओं ने की तारीफ
अशोक गहलोत ने क्या कहा?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी द्वारा अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए घोषित विशेष आर्थिक पैकेज का स्वागत करते हुए इसे देर से उठाया गया दुरूस्त कदम बताया. गहलोत ने पैकेज की घोषणा पर ट्वीट किया, ‘'पीएम मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज बहुप्रतीक्षित था. देर आए दुरुस्त आए. हम इसका स्वागत करते हैं.'’ गहलोत ने आगे लिखा है कि पैकेज का ब्यौरा आने पर ही हमें पता चलेगा कि किस किस क्षेत्र को फायदा होने जा रहा है.
मिलिंद देवरा ने क्या कहा?
मिलिंद देवरा ने ट्वीट किया, ‘’पीएम मोदी ने 266 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आर्थिक पैकेज की समय पर घोषणा की है. अगर ये सावधानी से लागू किया जाता है तो हम एक मानवीय संकट को टाल देंगे, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में भारत की भूमिका और मेक इन इंडिया क्षमताओं का विस्तार करेंगे.’’
आनंद शर्मा ने क्या कहा?
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘पीएम मोदी की ओर से की गई 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा का स्वागत है और हम ब्योरे की प्रतीक्षा करेंगे. इससे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और कर्मचारियों के वेतन देने की तत्काल जरूरत को लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों में विश्वास पैदा करने में मदद मिलेगी.’’
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने और किसानों, श्रमिकों, मध्यम वर्ग के लोगों समेत समाज के सभी प्रभावित वर्गों और क्षेत्रों को राहत देने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours