नई दिल्ली. कोविड-19 वायरस के संक्रमण से ग्रस्त सेना के एक जवान ने आत्महत्या कर ली. दिल्ली पुलिस ने बताया कि 31 वर्षीय सेना का एक जवान का शव वमंगलवार तड़के पश्चिम दिल्ली के नारायणा में सेना के बेस कैंप के अस्पताल में एक पेड़ से लटका पाया गया. माना जा रहा है कि कैंसर के कारण जवान ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
पश्चिम दिल्ली के डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि जवान पहले से फेफड़ों के कैंसर से ग्रस्त थे, जिसका इलाज किया जा रहा था. उन्हें कोविड-19 के पॉजिटिव टेस्टिंग के बाद 5 मई को अस्पताल में ले जाने से पहले धौला कुआं में सेना के रिसर्च एंड रेफरल (आरआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
छोड़ा है सुसाइड नोट
डीसीपी ने बताया कि जवान आखिरी बार मंगलवार दोपहर 1 बजे अस्पताल के कोविड वार्ड के पीछे बने शौचालय में देखा गया था.’ उन्हें सुबह 4 बजे के आसपास शौचालय के पीछे एक पेड़ से लटका पाया गया. डीसीपी ने बताया कि जवान ने एक सुसाइड नोट लिखा है, लेकिन हमें लगता है कि उन्होंने बीमारी के कारण आत्महत्या कर ली. पुरोहित ने कहा, ‘उनके परिवार को उनकी मृत्यु के बारे में सूचित कर दिया गया है और उनके परिवार के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हमने पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी है.’
अलवर में सिग्नलमैन के रूप में तैनात था जवान
जवान महाराष्ट्र का निवासी था, लेकिन उनका परिवार राजस्थान के अलवर में रहता है. आरआर अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए भर्ती होने से पहले जवान अलवर में सिग्नलमैन के रूप में तैनात था. भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की और इसे दुखद और दर्दनाक कहा. प्रवक्ता ने कहा, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रैंक और फाइल के प्रति सेना की गहरी समझ है. परिवार को सभी आवश्यक सहायता दी जाएगी.’
Post A Comment:
0 comments so far,add yours