मुंबई क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े सवालों के घेरे में हैं. इस मामले में केस के गवाह प्रभारक सैलने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की डील करने का आरोप लगाया है. समीर वानखेड़े के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने अब एक टीम का गठन कर लिया है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में 4 अधिकारियों की टीम का गठन किया है. इस जांच टीम का नेतृत्व एसीपी मिलिंद खेतले करेंगे. इसके अलावा इस टीम में पुलिस इंस्पेक्टर अजय सावंत, असिस्टेन्ट पुलिस इंस्पेक्टर श्रीकांत करकर और सब इंस्पेक्टर प्रकाश गवली शामिल होंगे. यह टीम साउथ रीजन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत के सुपरविजन में समीर वानखेड़े की शिकायत की जांच करेगी. वानखेड़े के खिलाफ मुंबई के 4 अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में शिकायत दर्ज कराई गई है.

समीर वानखेड़े और उनकी टीम के अन्‍य सदस्‍यों के खिलाफ प्रभाकर सैल की ओर से लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है. प्रभाकर सैल ने कैमरे के सामने अपना बयान दर्ज कराया है, जिसके बाद इस मामले की जांच तेज कर दी गई है. बताया जा रहा है कि प्रभाकर सैल ने अपने बयान में जिन जगहों और जिन लोगों का जिक्र किया है उन जगहों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी. प्रभाकर ने जिस जगह पर पैसों के लेनदेन का दावा किया है वहां का भी सीसीटीवी फुटेज लिया जाएगा. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि प्रभाकर ने जो जगह बताई है वहां पर एनसीबी की टीम के सदस्‍य गए भी थे या नहीं. प्राथमिक जांच के बाद ही तय होगा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए या नहीं.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours