Petrol-Diesel Price: महंगाई का जनता की जेब पर डाका डालना जारी है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है. आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोतरी की गई है. आज एक लीटर पेट्रोल के दाम 33 से 37 पैसे और एक लीटर डीजल के दाम में 26 से 30 पैसे की बढोतरी हुई है. जानिए आपके शहर में ताजा कीमते क्या हैं.

दिल्ली-

  • एक लीटर पेट्रोल- 103 रुपए 84 पैसे
  • एक लीटर डीजल- 92 रुपए 47 पैसे

कल दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 103.54 पैसे का मिल रहा था. वहीं, एक लीटर डीजल 92.12 रुपए का मिल रहा था.

कोलकाता-

 
  • एक लीटर पेट्रोल- 104 रुपए 52 पैसे
  • एक लीटर डीजल- 95 रुपए 58 पैसे

कल कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 104.23 पैसे का मिल रहा था. वहीं, एक लीटर डीजल 95.23 रुपए का मिल रहा था.

मुंबई-

  • एक लीटर पेट्रोल- 109 रुपए 83 पैसे
  • एक लीटर डीजल- 100 रुपए 29 पैसे

चेन्नई-

  • एक लीटर पेट्रोल- 101 रुपए 27 पैसे
  • एक लीटर डीजल- 96 रुपए 93 पैसे

मूल्य वृद्धि का सबसे लंबा दौर

गौरतलब है कि पिछले साल वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट के बाद सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर शुल्कों और उपकर में भारी बढ़ोतरी की थी. इससे सरकार के राजस्व संग्रह में काफी वृद्धि हुई है. इस समय देश में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो चुका है. वहीं कई राज्यों में डीजल भी शतक लगा चुका है. लगातार चौथे दिन ईंधन की कीमतों में वृद्धि के साथ यह मूल्य वृद्धि का सबसे लंबा दौर है.

दिन पर दिन महंगा हो रहा पेट्रोल डीजल

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने क्रमश: 24 सितंबर और 28 सितंबर से डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला फिर से शुरू कर दिया, जिसके साथ ही उससे पिछले कुछ समय से मूल्य वृद्धि पर लगी रोक समाप्त हो गई. तब से डीजल के दाम 3.80 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम करीब 2.70 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours