मेष राशि मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन साझेदारी में किसी काम को करना बेहतर रहेगा. स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या चल रही है, तो आप उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें. आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चा में भी सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. आप कार्य क्षेत्र में लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे. व्यापार के मामलों को गति मिलेगी और आपको किसी काम के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मेहनत से काम करने के लिए रहेगा. कार्य क्षेत्र में आप अधिकारियों से किसी बात को लेकर उलझ सकते हैं, वह बात भी गलत होगी. आज किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में हस्तक्षेप ना करें और अपने खर्चों के लेनदेन पर पूरा ध्यान दे, नहीं तो आय कम होगी और आप व्यय भी अधिक कर देंगे. आप अपनी मेहनत व लगन से वरिष्ठ सदस्यों से प्रशंसा पा सकते हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. विद्यार्थी आज अपनी किसी परीक्षा के परिणामों के आने से प्रसन्न रहेंगे और आपकी कला व कौशल मे सुधार आएगा. आपको अपने किसी मित्र से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपकी किसी मित्र से पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी. आर्थिक मामलों में आप सावधान रहें, नहीं तो कोई आपको धोखा दे सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए दिन जल्दबाजी में किसी निर्णय को लेने से बचने के लिए रहेगा. आपके किसी नए काम को करने के प्रयास तेज होंगे. आप व्यक्तित्व के प्रति सजगता बनाए रखें. परिवार में आज किसी नए मेहमान के आने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आप अपनों को आदर व सम्मान दें और कार्यक्षेत्र में आप अधिकारियों की किसी गलत बात पर हां में हां ना मिलाएं.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आपको सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलेगा. आपको भाई बहनों से चल रही अनबन में माफी मांगनी होगी. आपकी किसी पुरानी रुकी हुई योजना को आप फिर से शुरू कर सकते हैं. आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आप वरिष्ठ सदस्यों से पूरी सक्रियता बनाए रखें.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन धन संबंधी रिश्ते में मजबूती लेकर आएगा. घर परिवार में किसी परिवार के सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और परिजनों का आना जाना लगा रहेगा. आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी और आप लाभ के अफसरों को हाथ से जाने नहीं देंगे, लेकिन आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को आज कोई नई उपलब्धि मिलने से उनका मन प्रसन्न रहेगा. बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएंगे. आपको कुछ संवेदनशील मामलों में सावधान रहना होगा. पारिवारिक सदस्यों से यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में किसी भी बाहरी व्यक्ति के कारण समस्या हो सकती है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को आज कानूनी मामलों में सावधान रहने के लिए रहेगा, जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे थे, उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आप परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं. आपके अंदर त्याग व सहयोग की भावना बढ़ेगी और रिश्तो को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.
धनु राशि
धनु राशि के जातको को एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होती दिख रही है. आप अपने व्यापार के कामों में सांमाजस्य बनाए रखें, तभी आप कोई बड़ी सफलता अर्जित कर सकेंगे. आप घर परिवार में सब को साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे. कार्य क्षेत्र में यदि कुछ अवरोध आपको परेशान कर रहे थे, तो वह भी आज दूर होंगे. आपकी लंबे समय से रुकी हुई योजनाओं की आप फिर से शुरुआत कर सकते हैं.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आयेगा. आज आपको लाभ के एक भी अवसर को हाथ से जाने नहीं देना है और कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारी बढ़ने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन अपने जूनियर्स की मदद से आप उन्हें समय रहते पूरा कर पाएंगे. आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. आपको यदि किसी काम को लेकर कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी. आज आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पूर्ण के कार्यों में भी लगाएंगे. कारोबार कर रहे लोगों को तेजी देखने को मिलेगी. आपको अपने मित्रों का पूरा साथ मिलेगा और आप उनके साथ किसी पार्टी को करने की योजना भी बना सकते हैं.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको किसी सरकारी योजना में ध्यान लगाना बेहतर रहेगा. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, तभी वह प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर सकेंगे और आप वरिष्ठ सदस्यों की बात का पुरा मान रखना होगा, नही तो वह आपसे नाराज हो सकते है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours