गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने रविवार (15 जनवरी) कथित तौर पर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. वहीं, अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आईएसआईएस (ISIS) से प्रेरित होकर इन दोनों आतंकियों ने पिछले महीने दिल्ली में 21 साल के एक युवक का सिर काट दिया था. आतंकियों ने कत्ल का 37 सेकंड का वीडियो बनाकर पाकिस्तान स्थित अपने आका लश्कर के आतंकी सोहेल को भेजा था.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 21 साल के युवक के शरीर के कई हिस्सों को पुलिस ने बरामद किए हैं. इन हिस्सों में उसका हाथ भी शामिल है जिस पर ट्रशूल का टैटू बना है. हालांकि अभी तक पीड़ित की पहचान नहीं हो सकी है. सूत्रों का कहना है कि पीड़ित ड्रग एडिक्ट था जिस कारण आतंकियों से उसकी दोस्ती हुई थी.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours