आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयानों को लेकर अक्सर ही विवाद पैदा हो जाता है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) ने एक बार फिर मोहन भागवत को निशाने पर लिया है. एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब RSS के ही स्वयंसेवक प्रधानमंत्री बन चुके हैं तो आठ साल से जंग खत्म क्यों नहीं हो रही है. बीजेपी के नेता 'चाकू की धार तेज रखें' इस तरह के बयान जारी कर रहे हैं और आरएसएस इसका समर्थन कर मॉब लिंचिंग और दलितों के साथ मारपीट को जस्टिफाई करने का काम कर रहा है. 

ओवैसी ने कहा कि "भोपाल की मोहतरमा जो बीजेपी की एमपी हैं उनका बयान था कि चाकू को तेज रखो... इतना तेज रखो की फौरन लग जाए तो कट जाए. क्या इसे भी जस्टिफाई किया जा रहा है. जितनी भी देश में मॉब लिंचिंग हुई उसे जस्टिफाई कर रहे हैं. दलितों को पीटा जा रहा है, सिर्फ मरे हुए गाय और भैंस का चमड़ा निकालने पर. क्या उसे भी जस्टिफाई किया जा रहा है?'

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours