गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले राजधानी दिल्ली में आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठनों के साथ संबध में दो लोगों को पकड़ा है.
आरोपियों में एक जगजीत सिंह उर्फ जग्गा (29) उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला है जबकि दूसरा नौशाद (56) दिल्ली के जहांगीरपुरी का निवासी है. आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
खालिस्तानियों से संबंध का शक
पुलिस को जग्गा के कनाडा में मौजूद एक खालिस्तानी आतंकवादी से संबंध होने का शक है. पुलिस के मुताबिक दोनों को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से पकड़ा गया था. खालिस्तानियों से संबंध रखने वाले कुछ अन्य संदिग्धों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours