मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे शिंदे ने कहा कि ठाणे जिला शिवसेना का गढ़ है और आगे भी रहेगा. सूत्रों ने दिन में बताया कि दिलचस्प बात यह है कि शिवसेना (यूबीटी) ने भी कल्याण पर दावा किया है.



कल्याण के सांसद श्रीकांत शिंदे ने मंगलवार को कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से फिर से निर्वाचित होंगे, हालांकि कुछ लोग इस सीट पर कब्जा जमाने का ‘‘सपना’’ देख रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे शिंदे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ठाणे जिला शिवसेना का गढ़ है और आगे भी रहेगा.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एकमात्र विधायक राजू पाटिल के चुनाव लड़ने के इच्छुक होने की अटकलों के बीच श्रीकांत शिंदे ने कहा, ‘‘कुछ लोग कल्याण सीट पर कब्जा जमाने का सपना देख रहे हैं, लेकिन मैं बहुत बड़े अंतर से फिर से चुना जाऊंगा.’’

सूत्रों ने दिन में बताया कि दिलचस्प बात यह है कि शिवसेना (यूबीटी) ने भी कल्याण सीट पर दावा किया है.

शिवसेना और भाजपा के स्थानीय नेताओं के बीच खींचतान

श्रीकांत शिंदे ने कहा कि डोंबिवली, कल्याण और अंबरनाथ में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आगामी लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लड़ी जाने वाली सीटों पर फैसला करेंगे.

कल्याण निर्वाचन सीट पर उम्मीदवारी को लेकर सत्तारूढ़ शिवसेना और भाजपा के स्थानीय नेताओं के बीच खींचतान के बीच, भाजपा नेता रवींद्र चव्हाण ने हाल ही में कहा था कि श्रीकांत शिंदे इसी सीट के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार होंगे और वह विजयी होंगे.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours