अलीगढ़ जनपद: बिजली विभाग के अवर अभियंता ने विशेष समुदाय की महिला को न्यू बिजली कनैक्शन देने से इंकार करने का मामला प्रकाश में आया है। सरकार को बदनाम करने का अधिकारी कर रहे हैं,कार्य पीड़िता परेशान कर रही है इधर उधर शिकायत,
जानकारी के मुताबिक बुधवार को शबनम बेगम निवासी सराय मियां जंगल गढ़ी पीड़िता ने अवर अभियंता धर्मपाल सिंह विधुत उपकेंद्र गुलर रोड पर आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया है,कि जेoई ने न्यू बिजली कानेकशन देने से इंकार करते हुए कहा है कि विशेष समुदाय की महिला है, इस लिए आप बिजली कनेक्शन नहीं दिया जाएगा,पीड़िता ने तर्क करते हुए कहा कि हमे आप बिजली कनेक्शन नहीं देगें तो हम लाइट कहा से जलायेगें। इस दौरान अवर अभियंता ने कहा कि सरकार के खुले आदेश है। की विशेष समुदाय की महिला को कनेक्शन न दिया जाए। रही बिजली प्रयोग करने की बात तो आप बिजली चोरी कर प्रयोग कर सकती हो।
दरसल हम आपको बताते हैं कि भाजपा सरकार के मुखियाओं का कहना है कि सबका साथ सबका विकास इस नारे का अवर अभियंता दज्जिया उड़ा रहा है,तथा नारी शक्ति का अपमान करते नजर आ रहे है।
ऐसा प्रतीत होता है कि अवर अभियंता धर्मपाल सिंह ने सरकार को बदनाम करने का मन बना लिया है।
इधर क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि जब से बिजली अधिकारी आए है। लोगो को विना मतलब के परेशान कर रहे हैं। किसी को बिजली चोरी के नाम पर,या बिल सही कराने को लेकर परेशान किया जा रहा है।
सुनने में यह भी आया है कि उपभोक्ता के पास बिल से कम रुपए जमा करना चाहता है, तो ऐसे उपभोक्ता को ऑफिस से भागा दिया जाता है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours