अलीगढ़ जनपद: के थाना मडराक क्षेत्र के ग्राम पडियावडी के निकित एक अपार्ट में हार्डवेयर कारोबारी के बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने कीमती सामान चोरी कर ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार आवास विकास कालोनी निवासी अनुज राठी बड़े भाई के साथ कारोबार करते हैं। उन्होंने अपने लिए मडराक क्षेत्र के ग्राम पडियावली में फ्लैट खरीद लिया है। तथा बड़े भाई व्यापार के कार्य से बाहर थे। इसलिए शुक्रवार की रात्रि पुराने घर में सोने आ गया। रात्रि में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर मकान में घुस कर, पचास हजार रुपए, एक सोने की चैन टेबलेट आदि कीमती सामान चोरी कर ले जाना मैं सफल हो गए हैं। चोरी की घटना सिसी टीवी मै कैद हो गई है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours