अलीगढ़/ उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के आफताब हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। क़ातिल फाज़िल व उसके दोस्त आफाक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मड़ियांव गांव निवासी सब्जी विक्रेता अल्ताफ का 20 साल का बेटा आफताब बीते मंगलवार शाम से लापता था। दूसरे दिन परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार को आफताब का शव घैला पुल के नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला था। तब पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। अलीगंज एसीपी बृज नारायण सिंह ने बताया कि मामले में मड़ियांव गांव निवासी मुख्य आरोपी फाजिल और उसके दोस्त आफाक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी फाजिल ने पूछताछ में बताया कि जिससे उसकी शादी तय हुई है, उससे आफताब बातचीत करता था। उसको शक हो गया था कि दोनों का अफेयर है। इसलिए उसने साजिश के तहत आफताब की हत्या की और शव ठिकाने लगाया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours