अलीगढ़ जनपद: के कस्बा जट्टारी थाना क्षेत्र में एक जन सेवाकेंद्र पर आज सुबह आरपीएफ पुलिस छापा मार कार्रवाई करते हुए दुकान से बड़ी संख्या में रेलवे के टिकट व लैपटॉप प्रिंटर एवं कंप्यूटर,माउस को जब्त कर केंद्र संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक आरपीएफ अधिकारी आर के सिंह ने बताया कि रेलवे की ई टिकट की कला बाजारी करने की मुखबिर से मिली सूचना पर जन सेवाकेंद्र पर टीम ने शनिवार सुबह छपा मार करवाई की है।
इस दौरान टीम ने केंद्र संचालक से पूछताछ की तथा पूंछ तास के दौरान संतुष्टिपूर्ण जवाब ना देने पर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। जन सेवा केंद्र का संचालक पर्सनल आईडी पर ही की टिकट बनाकर एक टिकट कलाभाई कर रहा था सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours