जनपद अलीगढ़ : 15 अक्टूबर 24 को,विधुत उपकेंद्र हाथरस अड्डा के विभिन्न क्षेत्रों में (आरडीएसएस,योजना) के  अंतर्गत,क्षतिग्रस्त व जर्जर केबिल बदने के उपरांत सुबह दस से शाम चार बजे तक विधुत आपूर्ति सुचारू रूप से बंद रहेगी,

 शहरी विद्युत वितरण खंड प्रथम सासनी गेट के अंतर्गत  33/11 के वी विधुत उपकेंद्र हाथरस अड्डा से पोषित के सम्मानित विधुत उपभोक्ताओं को सूचित किया जता है कि (आर डी एस एस योजना) के  अंतर्गत जर्जर व क्षतिग्रस्त,एबीसी केबिल बदलने का कार्य कराए जाने  के दौरान,उपकेंद्र के निर्गत क्षेत्रों की विधुत आपूर्ति दस से चार बजे तक बाधित रहेगी।

बराई फीडर पर ब्रह्ननपुरी,बराई, सामनापाड़ा क्षेत्र में कार्य के दौरान बिजली बंद रहेगी 

इसी क्रम मदार गेट फीडर  की सुबह दस से चार बजे तक तामोलीपाड़ा,रफातगंज, कृष्णटोला क्षेत्र की सप्लाई कार्य होने तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

यह जानकारी अधिशासी अभियंता प्रथम पंकज तिवारी ने दी है।

इधर उपकेंद्र हाथरस अड्डा अवर अभियंता प्रेम चंद गोला ने  कहा है कि क्षेत्र में कार्य होने तक बिजली रुकावट के लिए खेद है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours