अलीगढ़ जनपद: कस्बा इगलास कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हस्तपुर में दहेज के भूखे भेड़ियों,दहेज की मांग पुरी करने पर नव विवाहिता को फांसी लगाकर हत्या कर दी। मृतिका के पिता ने पति समेत तीन के खिलाफ रिपोट दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के जिला पलवल के थाना हसनपुर के ग्राम पीर गढ़ी निवासी प्रेमराज पुत्र शिवलाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी वर्षा की शादी दिनांक 2023 को  इगलास कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हस्तपुर निवासी राहुल पुत्र रमेश के साथ की थी। तथा शादी के बाद से ही बेटी के स वाली जन्म दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करते थे। परंतु दहेज की मांग पूरी न होने पर रविवार को ससुरालजनो ने  बेटी की फांसी लगाकर हत्या कर दी। परंतु घटना के संबंध में मायके पक्ष को सूचना भी नहीं दी गई।तथा एक रिश्तेदार द्वारा उन्हें घटना की सूचना मिली तभी वह तत्काल मौके पर पहुंचे। 

इधर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि सबका पोस्टमार्टम कराया गया है मिर्च का के पिता की पहली पर पति राहुल,अनिता देवी, ससुर रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वही गांव में हत्या से सनसनी फैली हुई है।

मृतिका के परिवार में चीख पुकार मची हुई है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours