अलीगढ़ मंडल : 10 अक्टूबर 2024 : मण्डलायुक्त चैत्रा वी. द्वारा नवमी एवं दशहरा पर्व के दृष्टिगत मण्डल के जनपदों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था की निगरानी के लिए अपर आयुक्त प्रशासन को अलीगढ़ एवं एटा और अपर आयुक्त प्रथम को कासगंज एवं हाथरस के लिए नामित किया गया है। मण्डलायुक्त ने नामित अपर आयुक्तगण को निर्देशित किया है वह आवंटित जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक से त्यौहारों के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त करते रहेंगे। इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त कार्यालय में त्यौहारों पर सभी जनपदों में तैनात जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों और जनपद स्तर पर कार्यरत कंट्रोल रूम से त्यौहारों के सम्बन्ध में सभी प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्थाओं के लिए तत्काल प्रभाव से मण्डलायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम (नम्बर 0571-2741180) कक्ष संख्या-23 में स्थापित कर दिया गया है। कमिश्नर ने कंट्रोल रूम के सुचारू संचालन के लिए तीन पालियों में कार्मिकों की तैनाती करते हुए निर्देशित किया है कि वह कन्ट्रोल रूम में नियत समय पर उपस्थित रहकर जनपद में स्थित कन्ट्रोल रूम नम्बर अलीगढ़ 0571-
2700128, एटा 05742-234320, 234327, कासगंज 05744-272105, हाथरस 05722-227041 पर समय-समय पर सम्पर्क स्थापित करते हुये अध्यावधिक स्थिति प्राप्त करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की जन शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित जनपद के कन्द्रोल रूम को अवगत कराते हुये निस्तारण आख्या प्राप्त करेंगे और अपर आयुक्त प्रशासन के न्याय सहायक नवीन जैन (मो0 नं० 9084127730) को अद्यतन स्थिति से आवश्यकतानुसार अवगत कराते रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours