कन्नौज
आजदिनांक 10 2 18 को किसान संघर्ष समिति को किसानों के आलू मूल्य व स्टोरेज को ध्यान में रखते हुए ग्राम मझपूर्वा प्रधान पति वकील अहमद ने खुला समर्थन देते हुए प्रशाशन को चेताया, के आलू को लेके किसानों के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेंगे
और उन्होंने सभी ज़िले के किसानों से जलालपुर पांबरा समय 10 बजे पहुंचने की अपील की है, अपनी मौजूदगी दिखाके विरोध दर्ज कराए तथा आलू किसान बचाओ क्रांति महासभा को सफल बनायें
इस मौके पे व्यापार मंडल के महा मंत्री आफताब हुसैन, ज़िला सचिव इशरत खान, कांग्रेसी वरिष्ठ नेता जकील अहमद, भारतीय किसान यूनियन उपाध्यक्ष जावेद हुसैन,मौलाना महताब आलम, राशिद डुंडवा, अज़हर हुसैन, मेराज सिद्दीकी, रियाज़ सिद्दिक्वि आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे इस मौके पे इशरत खान ने कहा कोल्ड इस्टोरेज मालिकों द्वारा रेट में उतार चढ़ाव व किसानो के साथ भेद भाव व पैसे की लूट बर्दाश्त नही की जाएगी
व प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि अगर आलू मूल्य सही नही किया गया तो ये अनदोलन उग्र रूप ले लेगा
जिसके जिम्मेदार खुद प्रशाशन होगा
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours