कन्नौज से आलोक प्रजापति  के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
कन्नौज । आम जनता को विधिक जानकारी देने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश बाबूलाल केसरवानी की अध्यक्षता में नवीन न्यायालय परिसर कन्नौज में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें श्री शशि मौलि तिवारी, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत, श्री सतेन्द्र कुमार, अपर जिला जज कक्षा संख्या-01, श्री दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी, विशेष न्यायाधीश एस0सी0एस0टी0 एक्ट कन्नौज/नोडल अधिकारी, में राष्ट्रीय लोक अदालत कन्नौज, श्रीमती प्रीती श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, कन्नौज, राजीव कुमार तिवारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-03, अजय कुमार श्रीवास्तव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्टट्रैक कोट कक्ष सं0 1 अमित कुमार प्रजापति, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रामबिलास प्रसाद सिविल जज सी0डि0, सुश्री अर्चना तिवारी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती गीतांजलि गर्ग सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज दिनेश कुमार गौतम सिविल जज सी0डि0/एफ0टी0सी0 कन्नौज द्वारा भाग लिया गया। इसके अतिरिक्त समस्या समस्त वाह्य न्यायालय छिबरामऊ श्री परशुराम, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री जीवक कुमार सिंह सिविल जज जू0डि0 बार के अध्यक्ष एवं सचिव व बैंक के अधिकारी व बीमा कम्पनी के अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट व तहसील स्तर पर भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय में कुल 4146 बाधा सन्दर्भित किये गये थे, जिनमें सुलाह समझौता के आधार पर कुल  1278 वाद निस्तारित कर मु0 6379000 रूपये प्रतिकर के रूप में एवं मु0 5897939रू0 उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र के साथ आदेशित किये गये एवं समस्त फौजदारी न्यायालयों द्वारा अर्थदण्ड के रूप में मु0 238375 रू0 वसूल किये गये तथा मु0 2035000 रू0 भरन पोषण के रूप में प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त प्री-लीटिगेशन स्तर पर कुल  10853 वाद सन्दर्भित किये गये। जिसमें से सुलाह के आधार पर 7598 वाद निस्तारित किये गये। जिनमें कुल मु0 16215387 रू0 के वादों को निस्तारण हेतु आदेशित किये गये तथा राजस्व परिषद के पोर्टल पर दर्शित राजस्व न्यायालय द्वारा 1363 वाद सदर्भित किये गये जिसमें से 1323 वाद निस्ताारिक किये गये। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण राज्य स्तर पर राज्य सेवा विधिक प्राधिकरण उच्च न्यायलय स्तर पर उच्च न्यायलय विधिक सेवा समिति।लोक अदालत का आयोजन करते हुए वादों का निस्तारण किया जा रहा है। आयोजित मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 10853 वाद निस्तारित 1 करोड़ 62 लाख 15 हजार 387 रुपये की धनराशि का अर्थदंड वसूला गया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours