ठाणे महाराष्‍ट्र के ठाणे शहर में एक आईपीएस अध‍िकारी को सोमवार को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया। अध‍िकारी पर आरोप है कि उसने एक मह‍िला कॉन्‍स्‍टेबल को आत्‍महत्‍या के ल‍िए उकसाया था। इस मामले में उसे न‍िलंब‍ित भी किया गया था।

बता दें कि सहायक पुलिस आयुक्त शामकुमार निपुंगे ने उच्चतम न्यायालय द्वारा इस मामले में अग्र‍िम जमानत की अर्जी दाख‍िल की थी। मगर न्‍यायालय ने अर्जी को खार‍िज कर द‍िया जिसके बाद उन्‍होंने पुल‍िस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। 

ठाणे पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को छह अप्रैल को गिरफ्तार किया गया और बाद में पुलिस हिरासत में भेजा गया। पुलिस के मुताबिक ठाणे कमिश्नर कार्यालय स्थित पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कॉन्स्टेबल सुभद्रा पंवार पिछले वर्ष छह सितंबर को कालवा टाउनशिप में अपने फ्लैट में पंखे से लटकी मिली थीं। 

घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। पंवार के भाई सुजीत पंवार ने बाद में निपुंगे और उनकी बहन के मंगेतर मुंबई पुलिस में कॉन्स्टेबल अमोल पाफले के खिलाफ महिला का उत्पीड़न करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करवाई। निपुंगे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और बाद में उन्हें निलंबित कर दिया गया। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours