चलती गाड़ी से कचरा फेंकने पर एक लड़के को फटकार लगाते हुए अनुष्का शर्मा की वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. कुछ लोग इसे एक पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग इसे अनुष्का की सतर्कता बता रहे हैं.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि उनकी सहकलाकार अनुष्का शर्मा अपनी अक्लमंदी व हाजिरजवाबी से उन्हें हैरान कर देती हैं.
वरुण ने शुक्रवार को अपने इन्स्टाग्राम पर फिल्म 'सुई धागा' के सेट से अनुष्का के साथ की अपनी एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "अनुष्का शर्मा अपनी अक्लमंदी और हाजिरजवाबी से मुझे हैरान कर देती हैं. आखिरी शेड्यूल. हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं."
यशराज फिल्म्स बैनर तले मनीष शर्मा द्वारा निर्मित फिल्म 'सुई धागा' का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours