टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को उसके डेब्यू टेस्ट में भले ही पारी और 262 रनों से करारी शिकस्त दी लेकिन इस जीत के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जो काम किया, उसने सभी का दिल जीत लिया. अजिंक्य रहाणे ने सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी ली और अपने खिलाड़ियों के साथ-साथ अफगानी खिलाड़ियों को भी विनिंग फोटो के लिए बुलाया.
आपको बता दें ये अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच था और वो नंबर 1 टेस्ट टीम से भिड़ रही थी, इसीलिए उसे करारी हार भी मिली. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अफगानिस्तान का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा.
रहाणे के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हुई. फैंस ने रहाणे और टीम इंडिया को जमकर सराहा.
आपको बता दें अफगानिस्तान को पहले टेस्ट मैच में ही पारी और 262 रनों से करारी हार देने के बाद भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जीत का श्रेय अपने बल्लेबाजों को दिया. भारत ने अफगानिस्तान को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को ही मात दे दी. मेहमान टीम ने अपनी दोनों पारियां दूसरे दिन ही खेलीं. उसने अपनी पहली पारी में 109 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 103 रन ही बना पाई.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours