नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने भविष्य की योजनाओं पर काम शुरू हो गया है। पूर्व भारतीय कप्तान और भारत को पहला टी20 विश्व कप खिताब हासिल कराने वाले महेंद्र सिंह धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। शुक्रवार देर रात बीसीसीआई ने टी-20 टीम की घोषणा की। विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। कुछ लोग इसे धोनी के टी20 करियर का अंत भी मान रहे हैं जबकि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के मुताबिक धोनी को आराम दिया गया है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे। रिषभ पंत विकेट कीपर की भूमिका में होंगे। वहीं दिनेश कार्तिक रिजर्व विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours