रिपोर्टर सय्यद जाफरी
भंडारा १७. ११. २०१८
आयुध निर्माण भंडारा एम्प्लॉईज वर्ग कि औरसे आयुध निर्माणी एम्प्लॉईज युनियन भंडारा संलग्न ऑल इंडिया डिफेन्स एम्प्लॉईज फेडरेशन इनके मध्यम से आयुध निर्माणी जवाहरनगर भंडारा मे दि. १६ नवम्बर २०१८ को अधिवेशन का आयोजन किया गया इस अधिवेशन मे युनियन के और से राज्य और केंद्र शासन के विरोध मे आयुध निर्माणी एम्प्लॉईज का पुराणी पेन्शन योजना पूर्वरत करणे हेतू जवाहर नगर कॉलोनी परिसर में मशाल रॅली का आयोजन किया गया था ।इस मशाल रॅली में एम्प्लॉईज की और से केंद्र शासन के खिलाफ नारे लगाये  गये सरकार की और से लागूं किये जाणे वाले नई पेन्शन योजना का विरोध कर और फॅक्टरी के एम्प्लॉईज का नई पेन्शन योजना लागूं कर एम्प्लॉईज का आर्थिक शोषण किया जा राहा है । युनियन का कहना है कि हम अपना जीवन सुरक्षा सेवा मे लगा रहे है फिर भी हमे नई पेन्शन योजना लागू कर हामारा शोषण किया जा राहा है इसलीये केंद्र सरकार का विरोध कर नई पेन्शन योजना  रद्द कर पूरणी पेन्शन योजना लागू करे इस अधिवेशन में ऑल इंडिया डिफेन्स एम्प्लॉईज फेडरेशन के महासचीव कॉ. श्रीकुमार राष्ट्रीय कामगार नेते एम्प्लॉईज  को संबोधित करते हुये काहा की जब तक पुराणी पेन्शन योजना लागू नही होती तबतक सभी एम्प्लॉईज एकजूट होकर इसके विरोध को और अधिक  तिव्र करणे के लिये सहकार्य करणे कीं अपील की ।
इस अधिवेशन मे उपस्थीत मा श्री कालिदास धकाते चेअरमेन आयुध निर्माणी भंडारा एम्प्लॉईज वर्ग भंडारा . नीलेश भोंगाडे जनरल सचिव . पारस भीमटे व्हाईस चेअरमेन, कैलाश जगताप   व्हाईस चेअरमेन . अतुल मानकर व्हाईस चेअरमेन. अनिल पटले सचिव. हरीश भुते. अमित गोंडाने . विशाल मदनकर. गजेंद्रसिंग कुर्वेती. और  बडी तादात में आयुध निर्माणी भंडारा एम्प्लॉईज उपस्थित थे.





Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours