मेलबर्न: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साल 2018 में अपने बल्ले से सफलता की कई गाथाएं लिखीं है। फिलहाल वो साल 2018 का अंत विदेशी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीत के साथ करने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन इस क्रम में विराट कोहली एक और विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम करने के करीब पहुंच गए हैं। वो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीह्म स्मिथ के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को अपने नाम करने से महज 75 रन दूर हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 82 रन बनाने वाले विराट यदि दूसरी पारी में 75 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो विदेशी सरजमीं पर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
विराट ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 82 रन की पारी के दौरान विदेशी सरजमीं पर एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड अपने नाम किया। लेकिन दूसरी पारी में स्मिथ का विश्व रिकॉर्ड उनके निशाने पर होगा। एमसीजी टेस्ट की पहली पारी तक विराट कोहली ने साल 2018 में विदेशी सरजमीं पर खेले टेस्ट मैचों में 1138 रन बना लिए हैं। स्मिथ ने साल 2008 में घर से बाहर टेस्ट मैचों में 1212 रन बनाए थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours