पोस्‍ट ऑफिस बैंकिंग सेवाएं भी देता है, और अब उसने इंटरनेट बैंकिंग भी शुरू कर दी है. इंडिया पोस्ट ने अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक ग्राहकों के लिए इस सेवा की शुरुआत की है. इंडिया पोस्ट ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी के नेशनल मीडिया सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने इस सुविधा को लॉन्च किया.
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (POSB) की इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का फायदा कोई भी ग्राहक ले सकता है. इस सुविधा से आप पीपीएफ, आरडी और अन्‍य बैंकिंग काम निपटा सकते हैं.

पोस्‍ट ऑफिस की वेबसाइट पर इसके लिए जाना होगा. पोस्ट ऑफिस में बचत खाता रखने वाला कोई भी व्यक्ति इंटरनेट बैंकिंग सेवा का फायदा https://ebanking.indiapost.gov.in/ पर जाकर उठा सकता है. पोस्‍ट ऑफिसकी वेबसाइट (indiapost.gov.in) के मुताबिक जानते हैं कि पोस्‍ट ऑफिस की इंटरनेट बैंकिंग  का सेवा का कैसे फायदा लिया जा सकता है.


ऐसे मिलेगी इंटरनेट बैंकिंग 


- सबसे पहले नजदीकी शाखा से संपर्क करें और प्री-प्रिंटेड एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- इसके बाद जरूरी दस्तावेजों के साथ इस फॉर्म को जमा कराएं.
- एक बार रिक्वेस्ट के सफलतापूर्वक प्रोसेस होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस अलर्ट आएगा.


- अब आप एसएमएस (SMS) में दिए यूआरएल (URL) के माध्यम से इंडिया पोस्ट के इंटरनेट बैंकिंग पेज पर जाएं.
- यह आपको https://ebanking.indiapost.gov.in पर ले जाएगा.


इन 5 बातों का रखें ध्‍यान

1. वेलिड एवं एक्टिव सिंगल या जॉइंट अकाउंट होना चाहिए
2. पोस्ट ऑफिस बचत खाता की केवाईसी (KYC) होना चाहिए, अगर नहीं है तो करा लें.
3. एक्टिव एटीएम (ATM)/डेबिट कार्ड होना चाहिए.
4. मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी (ID) पोस्ट ऑफिस बचत खाता  में रजिस्टर्ड होना चाहिए
5. पैन नंबर भी पोस्ट ऑफिस बचत खाता  में रजिस्टर्ड होना चाहिए.


अगर कोई दिक्‍कत हो तो यहां करें संपर्क

अगर आपके पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की इंटरनेट बैंकिंग (INTERNET BANKING) के इस्‍तेमाल में कोई दिक्‍कत आए तो टोल फ्री नंबर 1800-425-2440 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा dopebanking@indiapost.gov.in पर मेल लिख कर भी मदद ले सकते हैं. यह दोनों सुविधाएं पोस्‍ट ऑफिस की तरफ दी गई हैं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours