सिडनी : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न मनाया। विराट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं। वहीं, अनुष्का ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। उन्होंने सिल्वर कलर का गाउन पहन रखा है तो विराट ग्रे ब्लेजर और ब्लैक ट्राउजर्स में नजर आ रहे हैं।
विरोट ने जो तस्वीर शेयर की है, वह सिडनी के ऑपेरा हाउस के बाहर की है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने सभी को नए साल की बधाई भी दी। विराट ने ट्विटर पर लिखा, 'देश में और दुनियाभर में सभी को नए साल की बधाई। सभी के लिए नया साल बेहतरीन हो... ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे।'
विराट भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के सिलसिले में पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में हैं, जबकि अनुष्का पति के साथ नए साल के स्वागत के लिए वहां पहुंचीं। दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पहले ही 2-1 से बढ़त हासिल कर चुका है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours