नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को एक लाख करोड़ रुपये का सरकारी ऑर्डर देने के मामले में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर संसद में ‘झूठ’ बोलने का आरोप तो रक्षा मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि कांग्रेस प्रमुख मुद्दे को पूरी तरह समझे बगैर ही देश को गुमराह कर रहे हैं। रक्षा मंत्री के कार्यालय के आधिकारिक हैंडल पर सीतारमण ने कहा, ‘‘ शर्म की बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष राष्ट्र को गुमराह कर रहे हैं। एचएएल ने 2014 से 2018 के बीच 26,570.8 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और 73,000 करोड़ रुपये के अनुबंधों पर हस्ताक्षर होने हैं। क्या राहुल गांधी सदन के पटल से देश से माफी मांगेंगे ?’’ 
एक अन्य रिपोर्ट है कि एचएएल को अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसे उधार लेने पड़े। इसी बीच, एचएएल ने ट्वीट किया,‘‘एचएएल पर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के आलोक में स्पष्ट किया जाता है : एचएएल ने 962 करोड़ रुपये का ओवरड्राफ्ट लिया है। मार्च तक राशि में वृद्धि के अनुमान से रकम की स्थिति सुधरने की आशा है। हल्के लड़ाकू विमान एमके ए (83) और हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों (15) के लिए अनुबंध अंतिम चरण में है। सीतारमण ने 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से एचएएल को दिये गये सौदों का ब्योरा भी ट्वीट किया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours