श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदातों कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार देर शाम बारामूला जिले के सोपोर में सेना ने तीन आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। खबरों के अनुसार सेना के इस ऑपरेशन में राष्ट्रीय राइफल्स के जवान हिस्सा ले रहे हैं। सेना को यहां आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद करीब 7 बजे इलाके में एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया है। इसी दौरान एक मकना में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए आतंकियों की फायरिंग का जवाब देना जारी रखा।
बाद में मकान को चारों तरफ से घेर लिया गया। सीआरपीएफ और एसओजी की टीमें भी सेना की मदद के लिए घेराबंदी कर रही हैं। सोपोर में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं। इससे पहले गुरुवार को ही शोपियां में एक सैन्य कैंप के पास सदिग्ध गतिविधि देखी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा में तैनात संतरी ने हवाई फायरिंग की। सेना ने शोपियां में भी एक बड़ा तलाशी अभियान चला रखा था।
आपको बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद हमले के जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
खुफिया एजेंसियों को इस बात की जानकारी मिली है कि जैश एक बार फिर कश्मीर में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने कोशिश कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने पुलवामा हमले के बाद आतंकवादी संगठन की बातचीत पकड़ी है। खुफिया एजेंसियों ने इस बारे में सुरक्षाबलों को अलर्ट जारी किया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours